Imam ul Haq's secret Whats App chats with 4 women has been leaked on social media | वनइंडिया हिंदी

2019-07-25 7

Pakistan batsman Imam-ul-Haq has landed in controversy after a slew of leaked messages were out on social media allegedly of him having multiple affairs and cheating on girls.According to reports, a Twitter user has leaked some WhatApp chats and accused Imam of exploiting women.Imam's WhatsApp chats with four women has been leaked on social media.Imam was an integral part of Pakistan's World Cup campaign and scored a 100 against Bangladesh at Lord's helping his team win by 94 runs.

पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक अपने चयन की शुरुआत से ही एक विवादित शख्सियत रहे हैं। उन पर आरोप लगता रहा है कि अपने अंकल और पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हल की वजह से उनका चयन बार-बार पाक टीम में हो जाता है। इंजमाम फिलहाल अपना पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं और इमाम भी इसी बीच एक अच्छे ODI ओपनर के तौर पर खुद को विकसित कर चुके हैं। धीरे-धीरे इमाम अपने प्रदर्शन के चलते भी सुर्खियों में रहने लगे। वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और इस बार कारण उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी व्हाट्सएप चैट है जो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।

#ImamUlHaq #ImamulhaqWhatsAppChats #WhatsAppLeaked